रुड़की : सिविल लाइंस में पुलिस ने देह व्यापार के शक में एक होटल पर छापा मारा. होटल रोडवेज बस स्टैंड के पास है. पुलिस को यहां 5 जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में मिले लेकिन पुलिस ने तीन जोड़ों को छोड़ दिया लेकिन दो जोड़ों और होटल संचालक को गिरफ्तार किया.
जो तीन युगल पुलिस ने छोड़ दिए. इनमें दो जोड़े प्रेमी-प्रेमिका और तीसरे युगल की सगाई हो रखी थी. पुलिस ने तीन युगल सूचना पर पहुंचे परिजनों के सुपुर्द किया है. इस मामले में पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई है.
सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार देर शाम पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में देह व्यापार हो रहा है.
इस पर पुलिस टीम ने छापा मारा तो होटल के अलग-अलग कमरों से पांच जोड़े अश्लील हरकत करते पकड़े.
कोतवाली प्रभारी साधना त्यागी के नेतृत्व में पहुंची टीम सभी को लेकर कोतवाली पहुंची. पूछताछ में पकड़ी गई युवतियों में मुजफ्फरनगर के एक कालेज की नाबालिग छात्रा और उसका प्रेमी शामिल था. एक युगल ऐसा था, जिनकी सगाई हो रखी थी.
एक युवती अपने प्रेमी के साथ होटल में पहुंची थी. इन तीनों युगलों का देह व्यापार से कोई संबंध नहीं था. इस पर इन्हें सूचना पर बुलाए परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
इसके अलावा ग्राम किनौनी, थाना बघरा, जिला मुजफ्फरनगर निवासी विशाल बालियान और पुरकाजी, मुजफ्फरनगर निवासी अमीर अहमद को दो महिलाओं के साथ देह व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं रुड़की की रहने वाली हैं.
सपी देहात ने बताया कि इन सभी लोगों को जो कमरे उपलब्ध कराए गए थे उनकी होटल की रजिस्टर में एंट्री नहीं थी. पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई है.