वाशिंगटन :अमेरिका ने भारत में बढ़ती असहिष्णुता और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की रिपोर्टों को लेकर चिंता जताई है. अमेरिका ने भारत सरकार से नागरिकों की रक्षा करने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए पूरी कोशिश करने को कहा है.
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल यहां एक पत्रकार सम्मेलन में ये बात कही. उन्होंने कहा कि हर तरह की असहिष्णुता से मुकाबला करने में हम भारत के लोगों के साथ हैं. धार्मिक तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने की कोशिश में हम भारत सरकार और नागरिकों का पूरा साथ देंगे. उन्होंने कहा कि सहिष्णुता के लिए अमेरिका भारतीय नागरिकों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. यह भारत और अमेरिका दोनों के हित में है.
कश्मीर की तनावग्रस्त स्थिति के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में किर्बी ने कहा, हम सभी पक्षों से इस समस्या का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान निकालने के लिए प्रयास करने का आह्वान करते हैं और हम नयी दिल्ली के साथ संपर्क में हैं. हम हिंसा से चिंतित हैं और चाहते हैं कि वहां तनाव समाप्त हो.