नई दिल्ली: हनीमून से लौटी अनुष्का शर्मा की ये तस्वीर सबके लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से गुपचुप शादी करके सबको चौकाया था. अब ये तस्वीर चौका रह है. हल्दी-मेहंदी, संगीत से शादी-रिसेप्शन तक की तस्वीरों में अनुष्का की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
हनीमून से लौटने के तुरंत बाद अनुष्का भयानक अवतार में नजर आ रही हैं. मंगलवार देर रात अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपना एक डरावना वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह किसी भूतनी से कम नहीं दिख रही हैं. 10 सेकेंड के इस वीडियो में धीरे-धीरे अनुष्का के गाल फटते नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह डरावना लुक आने वाली फिल्म ‘परी’ के लिए अपनाया है.
‘परी’ अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउन क्लीन स्लेट फिल्म्स की तीसरी मूवी है. पहले यह 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वायपेयी स्टारर फिल्म ‘अय्यारी’ की रिलीज डेट 26 जनवरी से आगे बढ़ाकर 9 फरवरी कर दी गई, तब अनुष्का ने किसी भी तरह के क्लैश से बचने के लिए ‘परी’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. अब यह फिल्म होली के मौके पर 2 मार्च को रिलीज होगी.
अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘NH 10’ 2015 में रिलीज हुई थी, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था. अपनी होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में एक दोस्ताना भूत का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा फिल्म ‘परी’ में दर्शकों को पूरी तरह से डराने के लिए तैयार हैं. ‘परी’ के अलावा अनुष्का शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग कर रही हैं.