पहली बार SC के 4 जजों की प्रेस कांफ्रेंस, ‘न्यायपालिका में भ्रष्टाचार, CJI ने नहीं सुनी बात’

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने शुक्रवार को एेतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शायद ही इससे पहले कभी सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. ये जज हैं जस्टिस चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगाई, जस्टिस मदन भीमराव और जस्टिस कुरियन जोसेफ. यह प्रेस वार्ता जस्टिस चेलामेश्वर के घर पर हुई.

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाले जस्टिस चेलामेश्वर ने कहा कि न्यायपालिका के इतिहास में यह घटना ऐतिहासिक है. पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों को सामने आना पड़ा है. चेलामेश्वर ने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक से नहीं चल रहा है.

चेलामेश्वर ने इस तरह चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के कामकाज पर ही सवाल उठा दिए. चेलामेश्वर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में चीफ जस्टिस से बातचीत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. उन्होंने कहा, ‘कल को कोई यह न कह दे कि हमने अपनी आत्मा बेच दी है. ‘ जजों ने कहा कि जब तक इस संस्था को बचाया नहीं जा सकता, लोकतंत्र को नहीं बचाया जा सकता. चेलामेश्नवर ने कहा कि इस मामले पर उन्होंने चीफ जस्टिस को दो महीने पहले जो चिट्ठी लिखी थी, वह उसे सार्वजनिक करेंगे.