नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट जजों के बीच पनपा विवाद अब समाप्ति की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की जजों से मुलाकात के बाद आज अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया ने चीफ जस्टिस से 4 जजों का विवाद खत्म होने का दावा किया है. माना जा रहा है कि समझौता सुबह की चाय के दौरान हुआ. आज भी हमेशा की तरह सभी जज सुबह लाउंज में इकट्ठा हुए. साथ में कॉफी- चाय हुई ये सुप्रीम कोर्ट की सामान्य परंपरा है.
आज अगर कुछ अलग था तो ये कि चाय के वक्त कोर्ट स्टाफ को बाहर निकाल दिया गया. माना जा रहा है इसी दौरान खुलकर बातचीत हुई. इसके बाद अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा कि जजों के बीच जो विवाद था, वो खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला सुलझ गया है और अब सबकुछ ठीक है.
वहीं दूसरी तरफ वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों जजों ने काम संभाल लिया है.
शुक्रवार यानी 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक प्रशासन पर सवाल उठाए थे. उन्होंने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. जिसके बाद ये मुद्दा पूरे देश में चर्चा का विषय बना.