चीन के मामले में भारत सरकार का सॉप्ट रवैया चिंता पैदा करने वाला है. भारत के रक्षा मंत्री ने संसद में कहा है कि चीन के साथ LOC स्पष्ट नहीं है. पता ही नहीं चल पाता किसकी सीमा कहां पर है. अब जब सीमा ही नहीं पता तो रक्षा किस चीज़ की करते हैं पर्रिकर जी. उपर से आप दूसरों को देशद्रोही कहते रहते हो. कहीं आपकी सरकार अमेरिकी कंपनियों के भारत में परमाणु संयत्र लगवाने के लिए उतावलेपन में तो देशहित दांव पर नहीं लगा रहे? आप जानते हैं कि NSG की सदस्यता मिले बगैर ये कंपनियां नहीं आ पाएंगी. और चीन को मस्का मारे बगैर NSG में एंट्री नहीं मिल पाएगी. पर सीमा में घुसेगा चीन और सफाई आप दोगे तो ये तो अच्छी बात नहीं होगी.
2016-08-01