नई दिल्ली : गायब होने के बाद वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया एक के बाद एक मुखर हमले बोल रहे हैं. कल उन्होंने थोड़ी मुरव्वत बरती थी लेकिन आज सीधे पीएम मोदी के खिलाफ हमले बोल दिया.
‘संजय जोशी की सीडी का सच बताऊंगा’
मोदी विरोधी माने जाने वाले बीजेपी नेता संजय जोशी की कथित सेक्स सीडी सामने आने के बाद उनका राजनीतिक करियर चौपट हो गया था. तोगड़िया ने इस मामले का भी जिक्र किया और कहा कि उन्हें सब मालूम है कि यह सीडी किसने और कहां पर बनाई थी.
तोगड़िया ने कहा है कि वह इस सीडी की जांच करने वालों में थे. वह आने वाले दिनों में इस सीडी के राज दुनिया के सामने रखेंगे. उन्होंने एक बार फिर से आरोप लगाया कि उन्हें और उनके करीबियों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है.
‘मोदी और भट्ट की कॉल रिकॉर्ड निकालो’
तोगड़िया ने अस्पताल से रिहा होने के बाद कहा कि अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर जेके भट्ट उनके खिलाफ हो रही साजिश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिले हुए हैं. तोगड़िया का आरोप है कि पीएम और जेके भट्ट पिछले 15 दिनों से आपस में फोन से संपर्क में थे.
वीएचपी के नेता ने कहा है कि उनके दावे की पुष्टि के लिए जेके भट्ट के पिछले दो हफ्तों के फोन कॉल रिकॉर्ड खंगाले जाने चाहिए. तोगड़िया ने कहा कि भट्ट की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की जांच होनी चाहिए.
तोगड़िया ने अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को कॉन्सपिरेसी ब्रांच करार दिया. उनका आरोप है कि क्राइम ब्रांच ने उनके बारे में चुनिंदा वीडियो टीवी चैनल्स को दिए. उन्होंने कहा कि वह क्राइम ब्रांच पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.
अहमदाबाद पुलिस ने दिया जवाब
तोगड़िया ने यह बातें अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहीं. क्राइम ब्रांच ने तोगड़िया के इस दावे पर कहा था कि तोगड़िया अपने साथी धनश्यामभाई के साथ कोतरपुर पहंचे थे और धनश्यामभाई के ड्राइवर ने ही 108 एंबुलेंस को फोन किया था. इससे लगता है कि तोगड़िया बेहोश नहीं हुए थे. उन्हें सीसीटीवी में भी जाते हुए देखा था.