नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के पूर्व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में हो रही एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया है. स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. गुजरात और दिल्ली पुलिस को काफी समय से इस आतंकी की तलाश थी. दिल्ली बम धमाकों की ज़िम्मेदारी लेने वाली ई मेल भी इसी आतंकवादी ने लिखी थी.
बता दें कि वर्ष 2008 में गुजरात में हुए सीरियल बम धमाकों के अारोपी में भी कुरैशी का हाथ था. अब वह दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था, लेकिन समय रहते ही पुलिस ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया.
आतंकी कुरैशी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वह बम बनाने में भी माहिर है. वह गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए ही दिल्ली आया था. खबर है कि इंडियन मुजाहिदीन के अलावा कुरैशी का कनेक्शन सिमी से भी है.