नई दिल्ली: उस दलित महिला को छह लोगों पर घर में घुसकर बेटी के सामने ही रेप किया. इतना ही नहीं दबंगों ने बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की. हालांकि पुलिस ने अगले दिन ही मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, लेकिन वह अब तक मामले को दबाए रही.
पीड़ित दलित महिला परिवार के साथ एक गांव में रहती है और उसका पति नोएडा के एक कंपनी में काम करता है. पीड़ित महिला के मुताबिक, गांव के ही कुछ लड़के उसकी बेटी से आए दिन छेड़छाड़ करते थे. बेटी ने जब ये बात अपनी मां को बतायी तो उसने आरोपियों के घर जाकर इसकी शिकायत की. इसके बाद 25 जनवरी को छह लोग उसके घर में घुस आए और बेटी से छेड़छाड़ करने लगे. इसका विरोध करने पर दबंगों ने बेटी के सामने ही तमंचे की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने अगले दिन गांव के ही अतुल, राजन, अशोक, संजय, मनोज और उदय के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई. बावजूद इसके पुलिस ने मामले को संदिग्ध माना और दबाए रही. एसएसपी के आदेश के बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है
इतना ही नहीं यूपी पुलिस मामले को दबाने के साथ साथ संदिग्ध भी बताने की कोशिश में है.