नई दिल्ली : जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं नोटबंदी का दर्द फिर से याद आने वाला है. हो सकता है जब चुनावों की तारीखों का एलान हो रहा हो , लोग नोटबंदी को लेकर गुस्से में हों, आपको याद होगा दो साल पहले 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने टीवी पर आकर नोटबंदी का एलान किया था. 8 नवंबर को जब नोटबंदी की दूसरी सालगिरह होगी लोग इनकम टैक्स के दफ्तर पर चक्कर लगा रहे होंगे. बड़ी संख्या में लोग ऐसे होंगे जो कर्ज का इंतजाम करके टैक्स चुकाएंगे.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटबंदी के दौरान 15 लाख या उससे ज्यादा रकम जमा कराने वालों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. पहली किश्त में करीब 2 लाख लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन सुशील चंद्रा के मुताबिक, नोटबंदी के एलान के बाद कई लोगों के अकाउंट में 15 लाख से ज्यादा की रकम जमा की गई, जिसपर कोई रिटर्न फाइल नहीं किया गया. डिपार्टमेंट ने दिसंबर और जनवरी में ऐसे करीब 1.98 लाख अकाउंट होल्डर्स को नोटिस भेजा है.
चंद्रा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले 3 महीने में टैक्स चोरी, देर से टैक्स फाइल करने वाले और हेराफेरी करने वाले करीब 3 हजार लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
जैसे जैसे ये केस बढ़ेंगे और नये नोटिस जाएंगे लोगों में नोटबंदी की यादें ताज़ा होंगी . इसके साथ ही वो तकलीफें सामने आएंगी जो लाइनों में खडे होकर झेली गई थी.
एक तरफ ये चल रहा होगा तो दूसरी तरफ चुनाव नज़दीक होने के कारण विपक्ष भी नोटबंदी की पहली सालगिरह ज्यादा जोर शोर से मनाएगा. अगर ये हालात रहते हैं तो कांग्रेस का वो अनुमान गलत होने वाला है जिसमें वो दिसंबर में चुनाव कराने का अनुमान लगा रही थी.