देशवासियों का भारत के रक्षा बजट से पांच गुना पैसा पांच दिन में डूब गया, जेटली हैं ज़िम्मेदार ?

नई दिल्ली : भारत का रक्षा बजट हैं 2.95 लाख करोड़ रुपये, अब तक शेयर बाज़ार में इसके चार गुना से भी ज्यादा करीब साढ़े बारह लाख करोड़ रुपये निवेशकों के डूब चुके हैं. अकेले मंगलवार को शेयर बाज़ार में निवेशकों का 4.95 करोड़ का नुकसान हो गया. जब से बजट में शेयर बाज़ार पर टैक्स का एलान किया गया है तबसे बाज़ार लगातार गिर रहा है. मंगलवार के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1300 अंक टूटकर खुला. 31 जनवरी 2018 और 1 फरवरी (बजट वाले दिन) 2018 को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. उसके बाद से ही शेयर बाजार में गिरावट जारी है.
मंगलवार को सेंसेक्स में भारी गिरावट के चलते कुछ ही पलों में निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. जबकि, केन्द्रीय वित्त बजट पेश होने के बाद निवेशकों के अब तक 12.50 करोड़ रूपये डूब गए हैं. आइये जानते हैं बजट पेश होने के बाद से अब तक शेयर बाज़ार में किस तरह की गिरावट देखने को मिली.

6 फरवरी (मंगलवार)
1200 अंको की गिरावट के साथ सेंसेक्स की शुरूआत, निफ्टी में 386 अंक गिरावट
मंगलवार को सेंसेक्स 1200 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की जबकि निफ्टी 386 अंकों की गिरावट के साथ गिराष बाद में सेंसेक्स की गिरावट 1250 अंत तक पहुंच गयी. जिसके बाद ऐसा अनुमान है कि मंगलवा को शेयर बाज़ार में निवेशकों का करीब पांच लाख करोड़ रूपये का भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद वित्त मंत्रालय भी सतर्क हो गया है.

 

नई दिल्ली : भारत का रक्षा बजट हैं 2.95 लाख करोड़ रुपये, अब तक शेयर बाज़ार में इसके चार गुना से भी ज्यादा करीब साढ़े बारह लाख करोड़ रुपये निवेशकों के डूब चुके हैं. अकेले मंगलवार को शेयर बाज़ार में निवेशकों का 4.95 करोड़ का नुकसान हो गया. जब से बजट में शेयर बाज़ार पर टैक्स का एलान किया गया है तबसे बाज़ार लगातार गिर रहा है. मंगलवार के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1300 अंक टूटकर खुला. 31 जनवरी 2018 और 1 फरवरी (बजट वाले दिन) 2018 को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. उसके बाद से ही शेयर बाजार में गिरावट जारी है.

मंगलवार को सेंसेक्स में भारी गिरावट के चलते कुछ ही पलों में निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. जबकि, केन्द्रीय वित्त बजट पेश होने के बाद निवेशकों के अब तक 12.50 करोड़ रूपये डूब गए हैं. आइये जानते हैं बजट पेश होने के बाद से अब तक शेयर बाज़ार में किस तरह की गिरावट देखने को मिली.

6 फरवरी (मंगलवार)

1200 अंको की गिरावट के साथ सेंसेक्स की शुरूआत, निफ्टी में 386 अंक गिरावट

मंगलवार को सेंसेक्स 1200 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की जबकि निफ्टी 386 अंकों की गिरावट के साथ गिराष बाद में सेंसेक्स की गिरावट 1250 अंत तक पहुंच गयी. जिसके बाद ऐसा अनुमान है कि मंगलवा को शेयर बाज़ार में निवेशकों का करीब पांच लाख करोड़ रूपये का भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद वित्त मंत्रालय भी सतर्क हो गया है.

5 फरवरी (सोमवार)

309 अंको की गिरावट के साथ 34757 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 94 अंक गिरा

शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें दिन जारी रहा तथा सेंसेक्स 309 अंक टूटकर 34,757.16 अंक के तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. निफ्टी में भी 94 अंक की गिरावट आई और यह 10,667 अंक रहा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को पूरे दिन नकारात्मक दायरे में रहने के बाद 34,520.80 अंक के निचले स्तर तक गया. अंत में यह आंशिक रूप से सुधरा और 309.59 अंक या 0.88 प्रतिशत के नुकसान से 34,757.16 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 12 जनवरी को सेंसेक्स 34,592.39 अंक पर बंद हुआ था.

2 फरवरी (शुक्रवार), तीन और चार फरवरी को बाज़ार बंद था

सेंसेक्स में 840 और निफ्टी में 256 अंकों की गिरावट

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच की टिप्पणी और राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंताओं के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार 2.34 फीसदी गिरकर बंद हुआ. सेंसेक्स में 839. 91 अंकों की गिरावट के साथ 35,066.75 अंकों पर जबकि निफ्टी 256 अंकों से ज्यादा का गोता लगाकर 10,760.60 अंकों पर बंद हुआ.

1 फरवरी (गुरुवार)

बजट पेश होने के बाद शेयर बाज़ार में गिरावट, सेंसेक्ट 58 अंक टूटा, निफ्टी 10.8 अंक गिरा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश किया. 31 जनवरी 2018 के बाद खरीदे गए शेयरों पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाने की घोषणा के बाद शेयर बाजार में गिरावट हुई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 58 अंक टूट गया. शेयरों पर लॉन्गटर्म कैपिटल गेंस टैक्स जैसे बजट प्रस्तावों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई. दोपहर के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक तक नीचे आ गया था.

बजट से पहले शेयर बाज़ार में सकारात्मक रूख

बजट घोषणा से पहले गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख नजर आया और बाजार हरे निशान में खुले. बंबई शेयर बाजार 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज सकारात्मक रुख के साथ 36,048.99 अंक पर खुला और 36,256.83 अंक तक गया. बाद में यह 35,501.74 अंक के निचले स्तर तक आ गया. हालांकि, अंत में सेंसेक्स 58.36 अंक या 0.16 प्रतिशत के नुकसान से 35,906.66 अंक पर बंद हुआ.  नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी उतार-चढ़ाव के बीच 10.80 अंक या 0.10 प्रतिशत टूटकर 11,016.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,117.35 से 10,878.80 अंक के दायरे में रहा.29 सितंबर 2016: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद 29 सितंबर को बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 500 अंक तक टूट गया. इस दिन बाजार 300 से 500 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता रहा. इसकी वजह 28 सितंबर 2016 को इंडियन आर्मी की ओर से पाकिस्तानी जमीन पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को बताया गया.

309 अंको की गिरावट के साथ 34757 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 94 अंक गिरा
शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें दिन जारी रहा तथा सेंसेक्स 309 अंक टूटकर 34,757.16 अंक के तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. निफ्टी में भी 94 अंक की गिरावट आई और यह 10,667 अंक रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को पूरे दिन नकारात्मक दायरे में रहने के बाद 34,520.80 अंक के निचले स्तर तक गया. अंत में यह आंशिक रूप से सुधरा और 309.59 अंक या 0.88 प्रतिशत के नुकसान से 34,757.16 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 12 जनवरी को सेंसेक्स 34,592.39 अंक पर बंद हुआ था.

2 फरवरी (शुक्रवार), तीन और चार फरवरी को बाज़ार बंद था
सेंसेक्स में 840 और निफ्टी में 256 अंकों की गिरावट
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच की टिप्पणी और राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंताओं के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार 2.34 फीसदी गिरकर बंद हुआ. सेंसेक्स में 839. 91 अंकों की गिरावट के साथ 35,066.75 अंकों पर जबकि निफ्टी 256 अंकों से ज्यादा का गोता लगाकर 10,760.60 अंकों पर बंद हुआ.

1 फरवरी (गुरुवार)
बजट पेश होने के बाद शेयर बाज़ार में गिरावट, सेंसेक्ट 58 अंक टूटा, निफ्टी 10.8 अंक गिरा
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश किया. 31 जनवरी 2018 के बाद खरीदे गए शेयरों पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाने की घोषणा के बाद शेयर बाजार में गिरावट हुई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 58 अंक टूट गया. शेयरों पर लॉन्गटर्म कैपिटल गेंस टैक्स जैसे बजट प्रस्तावों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई. दोपहर के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक तक नीचे आ गया था.

बजट से पहले शेयर बाज़ार में सकारात्मक रूख
बजट घोषणा से पहले गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख नजर आया और बाजार हरे निशान में खुले. बंबई शेयर बाजार 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज सकारात्मक रुख के साथ 36,048.99 अंक पर खुला और 36,256.83 अंक तक गया. बाद में यह 35,501.74 अंक के निचले स्तर तक आ गया. हालांकि, अंत में सेंसेक्स 58.36 अंक या 0.16 प्रतिशत के नुकसान से 35,906.66 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी उतार-चढ़ाव के बीच 10.80 अंक या 0.10 प्रतिशत टूटकर 11,016.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,117.35 से 10,878.80 अंक के दायरे में रहा.29 सितंबर 2016: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद 29 सितंबर को बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 500 अंक तक टूट गया. इस दिन बाजार 300 से 500 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता रहा. इसकी वजह 28 सितंबर 2016 को इंडियन आर्मी की ओर से पाकिस्तानी जमीन पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को बताया गया.