केजरीवाल के घर पर धरना प्रदर्शन पर रोक, धारा 144 लागू, उल्लंघन पर होगी जेल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर फिलहाल किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है,स्थानीय एसडीएम ने एक आर्डर में में मुख्यमंत्री के आवास के साथ ही फ्लैग स्टाफ रोड, भीखू राम जैन रोड, आई पी कॉलेज तिराहा में 31 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी है.यानि इन इलाकों में चार या चार से अधिक लोगों के जुटने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इन सभी रोड़ो पर फिलहाल धरना प्रदर्शन करने पर नारेबाजी करने पर, होर्डिंग पोस्टर लगाने पर, पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है
स्थानीय एसडीएम ने आदेश दिया
स्थानीय एसडीएम बी के झा ने अपने आदेश में कहा है कि सुरक्षा कारणों से 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है और अब इन इलाकों पर धरना प्रदर्शन नारेबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है फिलहाल यह आदेश 31 अगस्त तक लागू रहेगा
आए दिन होते थे धरना और प्रदर्शन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आए दिन राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन धरना और प्रदर्शन करते थे, कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद महेश गिरी कई दिनों तक सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे रहे थे, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता भी यहां धरने पर बैठ चुके है.
विरोधियों ने ली चुटकी
विरोधियों ने इस फैसले पर चुटकी ली है, कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद धरना और प्रदर्शन की राजनीति करते रहे है,हालांकि की सुरक्षा पर कहा है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नही होना चाहिए
फिलहाल विपश्यना के लिए धर्मशाला गए हुए हैं केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल विपश्यना के लिए 10 दिन के लिए धर्मशाला गए हुए हैं इस दौरान मुख्यमंत्री किसी भी तरह के संपर्क में नहीं रहेंगे अरविंद केजरीवाल ने फोन ग्रुप जनों से पूरी इस दौरान मुख्यमंत्री किसी भी तरह के संपर्क में नहीं रहेंगे अरविंद केजरीवाल ने फोन से भी दूरी बना ली है..