मॉस्को: रूस का एक यात्री हवाई जहाजमॉस्को के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 71 लोग सवार थे. सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. रूसी मीडिया की खबर के मुताबिक राजधानी के दोमोदेदोवो हवाईअड्डा से उड़ान भरने के बाद हवाई जहाजदुर्घटनाग्रस्त हुआ.
यह हवाई जहाजयूराल स्थित शहर ओर्स्क जा रहा था. यह मॉस्को के बाहर रामेंस्की जिला में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. एंतोनोव एन-148 हवाई जहाजका परिचालन घरेलू सारातोव एयरलाइंस करती है.
रूसी समाचार एजेंसियों की खबर के मुताबिक हवाई जहाजमें 65 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. समाचार एजेंसियों के मुताबिक अर्गुनोवो गांव के लोगों ने आग की लपटों में घिरे हवाई जहाजको आसमान से गिरते देखा. रूसी आपात सेवा में मौजूद एक सूत्र ने ‘इंटरफैक्स समाचार एजेंसी’ को बताया कि हवाई जहाजमें सवार 71 लोगों के जीवित बचे होने की कोई उम्मीद नहीं है.