नई दिल्ली : सनी लियोनी की तस्वीरें लोगों को कुछ ज्यादा ही आकर्षित करती हैं. ये आकर्षण लोगों के काम तो आता है. लेकिन इस बुरी नज़र को खेती में इस्तेमाल करने का प्रयोग किया है एक किसान ने. आंध्र प्रदेश में एक किसान ने फसल को बचाने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. उसने फसल को बचाने के लिए सनी लियोनी का सहारा लिया है.
आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के बांदा किंदी पाले गांव के 45 वर्षीय किसान ए चेंचू रेड्डी काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने 10 एकड़ की फसल को लोगों की नजर से बचाने के लिए वहां पर एक्ट्रेस सनी लियोनी का पोस्टर लगाया है. नजर बट्टू बनी सनी लियोनी ने इस पोस्टर में लाल बिकिनी पहनी हुई है. पोस्ट में वहां की भाषा में ओरे, नानू चोसी इडावाकुरा लिखा है यानी कि हे, मुझसे जलन महसूस नहीं करना.
ऐसे में उनके इस नायाब तरीके को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ हो रही है. पूरे इलाके में किसान ए चेंचू रेड्डी की चर्चा हो रही है. हर कोई उनके इस अनोखे कदम को देखकर हैरान है. खास बात तो यह है कि सनी लियोनी का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में उनका कहना है कि उन्होंने अपनी लहलहाती फसल से लोगों का ध्यान हटाने के लिए एक्ट्रेस सनी लियोनी का सहारा लिया है.
हालांकि उनके इस कदम के पीछे अंधविश्वास की एक झलक साफ दिखी है. किसान ए चेंचू रेड्डी मानते हैं कि इस बार उनकी 10 एकड़ की फसल काफी अच्छी हुई है. आस-पास के इलाकों में सबसे अच्छी उनकी ही फसल है. ऐसे में उन्हें लगा कि लोगों की तारीफ से फसल में नजर न लग जाए. इसलिए अब लोग जब उनके खेतों के पास से गुजरते हैं तो लोग फसल नहीं बल्कि सनी लियोनी को घूरते हुए निकल जाते हैं.