तीन साल में केजरीवाल ने ऐेसे बदली दिल्ली, पढ़िए पूरा ब्यौरा एक भाषण में

नई दिल्ली: आज केजरीवाल सरकार ने अपना तीन साल का ब्यौरा जनता के सामने रखा. दिल्ली में एनडीएमसी के कन्वेन्शन सेंटर में उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज का हिसाब रखा. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में सरकार का पूरा ध्यान जनता की ज़िंदगी बेहतर बनाने पर रहा है. सरकार ने बड़े बड़े पुल बनाने से ज्यादा काम शिक्षा देने पर किया है. हालांकि पुल भी किसी सरकार से कम नहीं बनाए.

पिछले तीन सालों में दिल्ली में भ्रष्टाचार में भारी कमी आयी है. क्योंकि तीन साल पहले, दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी.

केजरीवाल ने कहा कि अब एक-एक पैसा जनता के विकास पे ख़र्च हो रहा है – बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ़्लाइओवर. बाधाएँ भी बहुत आयीं. पर आपके हक़ के लिए हम हर कठिनायी से लड़े.3

ईमानदार सरकार

उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हर क़दम पे साथ दिया. क्योंकि जब आप सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पे चलते हैं तो इस ब्रह्मांड की दृश्य और अदृश्य सारी शक्तियाँ आपकी मदद करती हैं. मेरी सबसे बड़ी ताक़त आप हैं और मेरा सबसे बड़ा सहारा ईश्वर का आशीर्वाद है. भगवान से दुआ करता हूँ की हम इसी तरह लोगों की सेवा करते रहें.

इस साल के बजट का बडा हिस्सा कच्ची कॉलोनियों, गलियों और शहर की सडकों को दुरुस्त करने में किया जाएगा. साल भर में मरम्मत पूरी होगी. तीन महीनों में सरकारी सेवाओं डोरस्टेप डिलीवरी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ही राशन की भी डोरस्टेप डिलीवरी शुरू करवा दी जाएगी. फ्री वाइ फाई के लिए पूरा बजट इस साल पास कर ला दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि हमने हैल्थ और एजुक्शन में में सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट किया. हेल्थ में थ्री टियर सिस्टम लागू किया, मोहल्ला क्लिनिक, पॉलीक्लीनिक में मुफ्त इलाज़ दिया जा रहा है.

सबको मुफ्त इलाज

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में164 मोहल्ला क्लीनिक बन चुके है, 786 मोहल्ला क्लीनिक के लिए जमीन देख ली गई है, लगभग हर 1.5 किलोमीटर पर एक मोहल्ला क्लीनिक होगा. 26 पॉलीक्लीनिक बन चुके हैं, 60 की जमीन आईडेंटिफाई हो गए है.

दिल्ली के सरकारी अस्पतालो में अभी तक 10 हजार बेड थे पर इस साल के अंत तक 3000 (तीन हजार) बेड बढ़ जाएंगे. यानि 30 फीसदी बेड बढा देंगे.

अगर सरकारी अस्पताल में एक महीने से ज्यादा वेटिंग मिली तो 67 प्राईवेट लैब में फ्री टेस्ट की सुविधा, 44 प्राईवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा. 3 करोड़ से ओपीडी मरीजों की संख्या 4 करोड़ बढ़ी. एक्सीडेंट में घायलों का मुफ्त किया. इससे अस्पतालों में गोल्डन अवर्स में घायलों की जान बच सकेगी.

भारत सरकार के टोटल बजट में 2.5 प्रतिशत हेल्थ पर खर्च किया जाता है पर दिल्ली सरकार 12 प्रतिशत हेल्थ पर खर्च करती है. केजरीवाल ने कहा कि देश में सबसे सस्ती बिजली दी. बिजली की कटौती खत्म की.

फ्लाईओवर और सड़कें भी बनाईं

हमने तीन साल में 11 फ्लाईओवर बनाए, तीन साल में 7030 क्लासरूम बनाए. 8000 नए क्लासरूम अभी बन रहे है. तीन साल में 20 स्कूल बनाए, 28 बन रहे है, उन्होंने जानकारी दी कि 16000 कम्यूनिटी टॉयलेट बनाए.

दिल्ली में गरीबों की ज़िंदगी बेहतर बनाने के लिए बनाए गए. उन्होंने कहा कि भारत के नाइट शेल्टर पर अपनी सरकार का 90 नए शेल्टर बने, जस्टिस दलवीर भंडारी ने नाईट शेल्टर की तारीफ की.

घर में पानी की सप्लाई दे के मामले में दिल्ली सरकार ने चमत्कार किया है. केजरीवाल ने कहा 448 नई कालोनियों में पानी की पाइपलाइन पहुची. 69 में काम चल रहा है. आने वाले दो साल में हर घर में पानी पहुंचेगा. इस साल के अंत तक 383 नई कालोनियों में सीवर की पाइपलाइन पहुचेगी.

1000 नई बसे खरीदी जाएंगे. 500 इलेक्ट्रिक बस खरीदी जाएंगे.. जबकि क्लस्टर के तहत 1000 बसे जुटाई जाएंगे. मिनिमम वेज में 30 फीसदी बढाया गया. 6 जाब फेयर में 24 हजार को शार्टलिस्ट किया गया.

प्रदूषण पर भी काम

केजरीवाल बोले कि उन्होंने जनता के गुस्से की परवाह किए बगैर ऑड इवन लागू किया, राजघाट और बदरपुर प्लांट बंद किया. इस साल से सड़क के आसपास पेड लगाने का इंतजाम किया. दिल्ली सरकार साल भर के प्रदूषण पर स्टडी कराएगी. पता चला कि सरकार बहुत कुछ ठीक कर सकती है. उन्होंने कहा कि धूल प्रदूषण का प्रमुख कारण है इसलिए सड़क खुदते ही बनाई जाएगी. अब जो एजेंसी सड़क खोदेगी वही बनाएगी. एक साल के अंदर सारी कालोनियों की सडक बनवाएगी.

महिला सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि सीसीटीवी का टेंडर हो चुका है जल्द लगने का काम शुरू हो जाएगा. दिल्ली सरकार डोर स्टेप डिलिवरी शुरू कर रही है. सर्टिफिकेट से लेकर राशन तक सबकुछ घर बैठे मिलेगा.