नई दिल्ली : दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में चार साल की एक बच्ची की 10वीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चार साल की बच्ची बालकनी में कुर्सी लगाकर नीचे झांक रही थी, तभी उसका संतुलन बिगाड़ा और वह नीचे गिर गई.
जब यह हादसा हुआ उस वक्त बच्ची घर में अकेली थी. बच्ची की मां ब्यूटीपार्लर चलाती है जो कि सुबह ही घर से निकल गई थी. जबकि बहन ट्यूशन पढ़ने चली गई थी. मामला इंदिरापुरम के जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स सोसाइटी का है. हादसे के बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित जयपुरिया सनराइजर्स ग्रींस सोसाइटी की दसवीं मंजिल पर परिवार रहता है. बच्ची की मां ब्यूटीपार्लर चलाती है. इसके चलते वह सुबह ही घर से निकल जाती है. मंगलवार सुबह भी बच्ची की मां रोज की तरह ब्यूटीपार्लर के लिए निकली थी.
बच्ची उस वक्त घर पर बिल्कुल अकेली थी. बच्ची बालकनी में कुर्सी पर चढ़कर नीचे झांक रही थी. तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह 10वीं मंजिल से नीचे गिर गई. यह देखकर सोसायटी में हड़कंप मच गया.