नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की एक बड़ी टीम दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया.
पुलिस की बड़ी टीम एक बडे आईपीएस अफसर एडिशनल डीसीपी हरिंदर सिंह की अगुवाई में गई है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक एक्टपर्ट की टीम भी है. इधर मुख्यमंत्री कार्यालय ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस बिना किसी सूचना के सीएम के घर पहुंची है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की पिटाई मामले में अपने पहले के बयान का खंडन किया था उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में बताया है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमला होते हुए देखा था.
लेकिन बड़ा सवाल ये है कि बडी संख्या में पुलिस फोर्स सीएम आवास में जाने का मकसद सिर्फ सीसीटीवी फुटेज लेना कैसे हो सकता है. दिल्ली पुलिस चेक करेगी. मामले की जांच कर रही पुलिस कथित थप्पड़ बाजी की रात वहां मौजूद विधायकों से भी पूछताछ कर सकती है. दिल्ली पुलिस की टीम सीएम आवास की सीसीटीवी फुटेज लेने पहुंची है.
पुलिस की बड़ी टीम एक बडे आईपीएस अफसर एडिशनल डीसीपी हरिंदर सिंह की अगुवाई में गई है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक एक्टपर्ट की टीम भी है. इधर मुख्यमंत्री कार्यालय ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस बिना किसी सूचना के सीएम के घर पहुंची है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की पिटाई मामले में अपने पहले के बयान का खंडन किया था उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में बताया है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमला होते हुए देखा था.
उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को केजरीवाल के आवास पर की गई एक बैठक में मुख्य सचिव पर हमला हुआ था, जिसमें उनका चश्मा गिरते हुए उन्होंने देखा था. गुरुवार (22 फरवरी) को दिल्ली कोर्ट में प्रकाश पर हमले के आरोपी दो आम आदमी पार्टी के विधायकों की जमानत की सुनवाई के दौरान वीके जैन ने पहला बयान दर्ज कराया था, वहीं उन्होंने दूसरा बयान आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया.
दो नए बयान जैन के पहले के दिए हुए बयानों का खंडन करते हैं. बुधवार (21 फरवरी) को पुलिस को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि वह 19 फरवरी की बैठक में मौजूद थे लेकिन हमला होते हुए नहीं देखा और उन्होंने कहा था कि वह कुछ मिनट के लिए वॉशरूम में थे.