गाजियाबाद: वैशाली के पारस अस्पताल में मरीज़ के रिश्तेदारों ने एक डॉक्टर को बुरी तरह पीटा. अस्पताल के मुताबिक डॉक्टर लोकेश अस्पताल में मरीज का इलाज कर रहे थे तभी उनके वार्ड में कुछ लोग जबरन घुस आए और मारपीट करने लगे. इन लोगों ने अस्पताल में थोड़ी देर बातचीत की और टूट पड़े. पूरी वारदार सीसीटीवी में कैद हो गई है.
इस अस्पताल नें 20 साल की एक लड़की को हार्ट के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. मरीज के परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान लोकेश नाम के डॉक्टर ने मरीज़ के साथ बुरा बर्ताव किया. इससे उसकी हालत और खराब हो गई. बाद में जब वे शिकायत करने अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर का रवैया ठीक नहीं था.
बहरहाल अस्पताल प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर मरीज के परिजन खुद को बेकसूर करार दे रहे हैं.