मुंबई: क्या नीरव मोदी को नोटबंदी की जानकारी पहले से ही थी? ये सवाल उठा है एनसीपी सांसद और जाने माने वकील माजिद मेमन के बयान के बाद. मेमन का कहना है कि PNB घोटाले में फरार चल रहे सिलेब्रिटी जूलर नीरव मोदी ने नोटबंदी से पहले पंजाब नैशनल बैंक की एक शाखा में 90 करोड़ रुपये जमा किए थे. एनसीपी सांसद ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया है.
माजिद मेमन का कहना है, ‘जब नीरव मोदी ने भारत छोड़ा उस वक्त ऐसी रिपोर्ट आई थी कि 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान से कुछ घंटे पहले नीरव ने PNB की एक ब्रांच में 90 करोड़ रुपये जमा किए थे. संभवतः उन्होंने सोने-चांदी के बदले अथवा किसी अन्य मकसद से इसे जमा किया था.’
मेमन ने साथ ही कहा, ‘मेरा मानना है कि इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी उचित तरीके से जांच होनी चाहिए.’ मेमन ने अपने ट्विटर पोस्ट में भी आरोपी नीरव मोदी और बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के बीच मिलीभगत का शक जताते हुए 23 फरवरी को कहा, ‘एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पीएम के नोटबंदी के ऐलान से चंद घंटों पहले 8 नवंबर 2016 को नीरव मोदी ने बड़ी मात्रा में PNB की ब्रांच में कैश जमा किया था. इसका क्या मतलब है?’
गौरतलब है कि इसी महीने PNB में 1.77 अरब डॉलर (11,400 करोड़ रुपये) के घोटाले का पता चला था. आरोप है कि नीरव मोदी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए PNB की ब्रांच से विदेश में पैसे क्रेडिट कराने की इजाजत हासिल की थी. नीरव के चाचा मेहुल चौकसी का भी इस घोटाले में नाम सामने आया है. PNB ने नीरव, उनके परिजनों और गीतांजलि जेम्स के खिलाफ 11,400 करोड़ और 280 करोड़ के आर्थिक फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई है.