नई दिल्ली : दिल्ली के मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी गई है. नये मास्टर प्लान में कई खास बातें हैं. इनमें सबसे ज्यादा अहम होगा एफएआर में बदलाव. अब दिल्ली में सरकार ने मास्टर प्लान में संशोधन करने एफएआर बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब ढाई मंज़िल की जगह साढ़े तीन मंज़िल का निर्माण हो सकेगा. ये हैं मास्टर प्लान की खास बातें…
– दुकान और घर के FAR को बढ़ाकर 350 किया गया है.
– FAR बढ़ने से बेसमेंट भी सीलिंग के दायरे से बाहर होंगे.
– 12 मीटर की सड़कों पर बने गोदाम रेगुलराइज किए जाएंगे.
– फ्लोर एरिया रेशो को 180 से बढ़ाकर 350 किया गया है.
– अलग -अलग कैटगरी के लिए अलग-अलग कनवर्जन चार्ज होगा.
– कनवर्जन चार्ज पर पैनल्टी 10 गुना से घटाकर डेढ़ गुना की गई.
– अपनी बिल्डिंग में पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी, या फिर एम सी डी को पार्किंग बना कर देनी होगी नहीं तो रोड pedestrian घोषित कर दी जाएगी.
– मीटिंग में लिए गए इन फैसलों को approval के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा , जहां से नोटिफिकेशन के बाद इन्हें लागू किया जाएगा.