नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में जाने माने फोर्टिस अस्पताल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ ऑपरेशन थियेटर में की गई. नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली एक लड़की को फिशर की शिकायत थी . लड़की ने आरोप लगाया है कि वो अपना ऑपरेशन कराने फोर्टिस गई हुई थी जहां छेड़छाड़ हुई. लड़की ने बताया कि उसे डॉक्टर पर पहले ही शक था वो अक्सर लड़की को देखने के लिए सिर्फ शाम को ही बुलाता था. लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि डॉक्टर बाद में ऐसा घिनौना काम करेगा. इतना ही नहीं . छेड़छाड़ के कारण लड़की का ऑपरेशन भी गलत हो गया जिससे उसे काफी नुकसान हुआ.
जब लड़की का ऑपरेशन हुआ तो थियेटर में भी डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है. अस्पताल को मामले में पुलिस पर पूरा भरोसा है. उसका कहना है कि वक्त आने पर अस्पताल बेकसूर साबित होगा. अस्पताल के प्रवक्ता का सवाल है कि लड़की ने आरोप इलाज कराने के बाद ही क्यों लगाए.
इससे पहले ही फोर्टिस अस्पताल विवादों में रह चुका है. उसने एक बच्चे के डेंगू के इलाज पर 18 लाख का बिल थमा दिया था.