नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्डरिंग मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने पी चिंदबरम के बेटे कार्ती चिंदबरम को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो विदेश से वापस आए थे. इससे पहले कार्ति के चार्टेड अकाउंटेंट और एस भास्करन को गिरफ्तार किया गया था
आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी की यह दूसरी और सबसे अहम गिरफ्तारी है. आईएनएक्स मीडिया केस की जांच सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी कर रहा है.
बीते हफ्ते ईडी ने कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने 2007 में आईएनएक्स मीडिया के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट में अनियमितताओं के कारण कार्ति चिदंबरम के लिए समन जारी किया था. सीबीआई इस मामले की अलग से जांच कर रही है. सीबीआई ने इस मामले में पीटर और इंद्राणी मुखर्जी को भी जांच के दायरे में लाया हुआ है.