नई दिल्ली : शहर के सबसे अहम स्थान , दिल्ली के दिल, और सबसे पॉश मार्केट कनॉट प्लेस में आज लुटेरों ने आईसीआईसीआई बैंक के बाहर एक शख्स को गोली मार दी. बैंक की ये ब्रांच सबसे अहम है और कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में है.
इस जगह पर दिल्ली के सभी बड़े लोग शॉपिंग के लिए आते हैं और ये संसद भवन से सिर्फ 4-5 किलोमीटर की दूरी पर है. यहीं मैडम टुसाड्स म्यूजियम भी है और पालिका बाज़ार भी.
बताया जा रहा है कि यहां डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों की ओर से फायरिंग हुई है. शुरुआत जांच में सामने आया है कि यह फायरिंग कनॉट प्लेस के ए ब्लॉक में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, ए ब्लॉक में अचानक उस समय अफरातफरी मच गई जब फायरिंग के दौरान गोलियों की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे.
सूचना पर दिल्ली पुलिस अपने लाव लश्कर के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को घेरे में ले लिया है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जांच शुरू कर दी गई है. पूरा मामला सामने आने में वक्त लगेगा.