नई दिल्ली: जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आते ही सरकारों को सद्बुद्धि आने लगती है. अब सरकार ने चार साल तड़पाने के बाद होली के मौके पर घरेलू गैस सिलिंडर (एलपीजी गैस सिलिंडर) के दाम कम कर दिए गए हैं. सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में कटौती के साथ-साथ सब्सिडी वाले सिलिंडर के भी दाम घटा दिये हैं. इसके अलावा कॉमर्शियल इस्तेमाल में आने वाले 19 किलोग्राम के रसोई सिलिंडर के दाम में भी कटौती की गई है. नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं.
बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलिंडर की कीमतों में 45.50 रुपये प्रति सिलिंडर से लेकर 47 रुपये प्रति सिलिंडर तक की कटौती की गई है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर का दाम 47 रुपये की कटौती के बाद 689 रुपये हो गया है, इसके अलावा कोलकाता में यह 45.50 रुपये की कटौती के साथ 711.50 रुपये, मुंबई में 47 रुपये की कटौती के बाद 661 रुपये और चेन्नई में 46.50 रुपये घटकर 699.50 रुपये हो गया है.
सब्सिडी वाला सिलिंडर भी हुआ सस्ता
वहीं, सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 2.5 रुपये से अधिक की कटौती की गई है. आज से, यानि कि एक मार्च से सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए दिल्ली में 493.09 रुपये देने होंगे. पहले इसकी कीमत 495.63 रुपये थी. कोलकाता में इसकी कीमत 2.53 रुपये घटाकर 496.60 रुपये, मुंबई में 2.55 रुपये घटाकर 490.80 रुपये और चेन्नई में 2.48 रुपये घटाकर 481.21 रुपये कर दी गई है.
कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में भी कटौती
इसी तरह 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में सात रुपये से लेकर 80 रुपये तक की कटौती कर दी गई है. दिल्ली में इसकी कीमत 78.50 रुपये घटाकर 1230 रुपये, कोलकाता में 77 रुपये घटाकर 1270.50 रुपये, मुंबई में 79 रुपये घटाकर 1181 रुपये और चेन्नई में 80 रुपये घटाकर 1307 रुपये प्रति सिलिंडर कर दिया गया है.
करीब 12.45 बजे हिंदुस्तान पेट्रोलियन कॉरपोरेशन लिमिटेड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 380.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसका दिन का उच्चतम 384.90 और निम्नतम 367.90 का स्तर रहा है. वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 493 और निम्नतम 327 रुपये का स्तर रहा है.
बीएसई पर आईओसी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 379.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसका दिन का उच्चतम 380.90 का स्तर और निम्नतम 378.05 का स्तर रहा है. वहीं 52 हफ्तों का उच्चतम 462.60 का स्तर और निम्नतम 361.85 का स्तर रहा है.
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड 2.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 441.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसका दिन का उच्चतम 443.85 का स्तर और निम्नतम 430.65 का स्तर रहा है. वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 550 और निम्नतम 400.37 का स्तर रहा है.