3 मार्च को पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों त्रिपुरा, मेघालय औऱ नगालैंड के चुनाव नतीजे आएंगे. इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी और कौन चूक जाएगा इसका फैसला शाम तक चल जाएगा. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार मेघालय में एक सीट पर यूपीए बढ़त बनाए हुए है.
शिलॉन्ग के पोलो ग्राउंड में भारी भीड़ शुरुआती रुझान देखने के लिए जुट गई है. यहां लोग प्रोजेक्टर के जरिए गिनती देख सकते हैं. नगालैंड में एनपीएफ को सीटों पर जबकि बीजेपी-एनडीपीपी को एक सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी नेता राम माधव का कहना है- जो रिजल्ट अभी सामने आ रहे हैं उनमें ज्यादातर पोस्टल बैलेट से हैं. ईवीएम मशीन को अभी खोला जाना बाकी है. उसके बाद तस्वीर देखने लायक होगी.
– मेघालय में बीजेपी, कांग्रेस सात सीटों पर, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी एक सीट पर, नेशनल पीपुल्स पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार एक सीट पर आगे चल रहा है.
– नगालैंड में बीजेपी दो सीटों पर, नगा पीपुल्स फ्रंट 6 सीटों पर, जनता दल यूनाइटेड एक सीट पर, नेशवनल पीपुल्स पार्टी एक सीट पर और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
– त्रिपुरा में भजपा चार सीटों पर और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) पांच सीटों पर आगे चल रही है.