नई दिल्ली: आयकर विभाग ने 3200 करोड़ रुपये के टीडीएस घोटाले का पता लगाया है. इस मामले में 447 कंपनियों पर एक्शन होगा.
इस मामले में कई बड़े बिल्डरों और व्यापारियों का भी नाम आया है. राजनीतिक रूप से मजबूत एक बिल्डर ने तो कर्मचारियों से इकट्ठा किए 100 करोड़ रुपये धंधे में लगा दिए.
इसके अलावा मूवी प्रोडक्शन हाऊस, इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी, स्टार्टअप और फ्लाई बाई नाइट ऑपरेटर्स भी इसकी चपेट में आए हैं.
इन कंपनियों ने कर्मचारियों से तो टैक्स काट लिया लेकिन सरकार के पास जमा नहीं किया . ये पैसा कंपनियों ने दूसरे कामों में लगा दिया.
अब आयकर विभाग की टीडीएस शाखा इन फर्मों के खिलाफ अदालत जाने की तैयारी कर रही है. आयकर कानून की धारा 276 बी के तहत इस मामले में सात साल तक की सश्रम सज़ा और जुर्माने का प्रावधान है.
इसके अलावा आयकर विभाग आपराधिक केस भी करने की तैयारी में है जैसे आपराधिक अमानत में खयानत, धोखाधड़ी जैसे मामले भी दर्ज करने की तैयारी में है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने आयकर अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि हाल के वेरीफिकेशन सर्वे में पता चला कि 447 कंपनियों ने 3200 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है.घोटाला अप्रेल 2017 से मार्च 2018 के बीच हुआ.