नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के एक सांसद महिलाओं को अश्लील संदेश भेजते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी एक महिला डॉक्टर मित्र को बीजेपी सांसद अश्लील मैसेज भेजता है. पुलिके संपर्क में है आरोपी. महिला डॉक्टर को पुलिस से न्याय की उम्मदी नहीं है इसलिए उसने शिकायत नही की
अल्का लांबा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा – “बहुत हैरानी होती है जब हम 8 मार्च को महिला दिवस मना रहे हैं और उनके मान सम्मान की बात कर रहे हैं
अल्का ने बताया कि उनकी एक महिला महिला मित्र ने एक दिन अचानक उनसे पूछा कि क्यो वो बीजेपी के इस सांसद को जानती है.
अल्का का कहना है कि इसके बाद उस डॉक्टर ने अल्का को मोबाइल पर एक खास नंबर से आए अश्लील एसएमएस दिखाए और जब उस नंबर डायल करके चेक किया गया तो वो दिल्ली में एक बीजेपी के सांसद का नम्बर था.
अल्का को उनकी दोस्त ने बताया – मुझे अश्लील मैसेज किये जा रहे हैं, मैसेज करने वाला पुलिस के संपर्क में है और पुलिस ने उस शख्स को चेतावनी भी दी है लेकिन डरने की बजाय वो शख्स मुझे अश्लील मैसेज कर रहा है
मैंने महिला मित्र को पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा तो उसने अल्का लांबा से कहा कि जब आपको न्याय नही मिल रहा तो हम तो सिर्फ बदनाम होकर रह जाएंगे.
अल्का ने कहा उन्हें भी अश्लील मैसेज आए . उन्होंने मोबाइल पर आ रहे मैसेज के बारे में सोशल मीडिया के ज़रिए दिल्ली पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने अल्का को महिला हेल्पलाइन में कॉल करने को कहा. 100 नंबर की पीसीआर और कोटला एसएचओ मेरे घर आए लेकिन अभी तो उस शख्स के खिलाफ एक्शन नही लिया गया है
शिकायत करनी चाहिए लेकिन मेरी महिला मित्र को डर है कि वो सांसद बहुत बड़े नेता हैं, बीजेपी के सांसद हैं, केंद्र में उनकी सरकार है ऐसे में पुलिस उस सांसद पर हाथ नही डालेगी
महिलाओं को आज भी बदनामी का डर है और यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बेईमान हो जाता है.