नई दिल्ली : दिल्ली के लोगों को अब राशन का सामान खुला तौलकर नहीं बल्कि पैकेट में मिलेगा वो भी घर बैठे. यानी लोगों को जल्द ही सरकारी राशन के लिए सरकारी राशन की दुकान (उचित मूल्य दुकान) जाने की जरूरत नही पड़ेगी. लेकिन इसमें अभी एक अड़चन है. केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को तबतक आगे नहीं बढ़ाया जा सकता जबतक एलजी मंजूरी नहीं दे देते. केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने आज राशन की डोरस्टेप डिलीवरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कैबिनेट की फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि ‘इस व्यवस्था के तहत मिलावट का चक्कर खत्म होगा. दुकान खुलने या न खुलने का चक्कर खत्म हो जाएगा. राशन की डिलीवरी कब करनी है इसके लिए डिलीवरी वाला फ़ोन करके पूछेगा. आप काम से वापस आकर या सुबह राशन ले सकते हैं. इससे काफी राहत मिलेगी.’ सिसोदिया ने बताया कि राशन की डिलीवरी के लिए एक प्राइवेट कंपनी हायर की जाएगी. वही पैकेजिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करेगी.
हालांकि सिसोदिया ने बताया कि काफी मुश्किल से यह फैसला हो पाया और आगे भी मुश्किल हो सकती है. सिसोदिया ने कहा कि ‘काफी जद्दोजहद के बाद हो सका है. कई सवाल अब भी उठाए गए हैं. एलजी के पास अप्रूवल के लिए जाएगा. तो एलजी साहब से अपील करूंगा कि अफसरों के कमेंट को बाधा ना बनने दें. यह गरीबों की रोटी का सवाल है.’