श्रीदेवी की मौत पर बहन श्रीलता की रहस्यमय चुप्पी, मौत के ठीक पहले थीं साथ, ये हैं वजह?

नई दिल्ली: श्रीदेवी की मौत के ठीक पहले उनके साथ आखिरी वक्त बिताने वाली उनकी सबसे नज़दीकी , उनकी खास बहन श्री लता रहस्यमय ढंग से खामोश हैं. खबर है कि उन चंद लोगों में से हैं जिन्होंने श्रीदेवी की मौत से पहले उनके साथ आखिरी पल गुजारे.

‘डेकन क्रॉनिकल’ में छपी खबर के मुताबिक श्रीलता को अपनी बहन की मौत पर चुप रहने को कहा गया है. कपूर परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘श्रीलता को मामले पर चुप रहने और पूरे प्रकरण से दूर रहने को कहा गया है. ये भी रहस्यमय है कि श्रीलता को किसने और क्यों चुप रहने को कहा. इसके पीछे क्या वजह हो सकती है. वैसे श्रीलता के पति सतीश को चेन्नई स्थित श्रीदेवी के बंगले का मालिकाना हक भी मिलने वाला है.

 

श्रीदेवी और उनकी बहन श्रीलता का रिश्ता काफी गहरा था. लेकिन 1990 के दौर में दोनों के रिश्ते में उस वक्त खटास आ गई जब एक प्रॉपर्टी को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हुआ. हालांकि, साल 2013 में जब श्रीदेवी पद्म श्री से सम्मानित की गईं तो दोनों का रिश्ता बेहतर हो गया था.

24 दिसंबर को दुबई में जब एक हादसे के बाद श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कहा, उससे करीब दो दिन पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर मोहित मारवाह की शादी के बाद जब कपूर खानदार यूएई से लौट गया, तब श्रीदेवी दुबई चली गईं और वहां उन्होंने अपनी बहन श्रीलता से मुलाकात की.

 

श्रीदेवी की मौत की खबर सुनते ही उनका परिवार, फैन्स, फिल्म इंडस्ट्री यहां तक कि पूरा देश सदमे में था. प्रधानमंत्री से लेकर तमाम सेलिब्रिटीज ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया. ऑस्कर से लेकर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इन सबके बीच, श्रीदेवी की सगी बहन श्रीलता ने उनकी मौत पर चुप्पी साध रखी है. ना तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी दी, ना ही वह कैमरे के सामने आईं.

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर चेन्नई में एक प्रेयर मीट आयोजित करने जा रहे हैं. आज होटल क्राउन प्लाजा में इस दौरान तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज के पहुंचने की संभावना है.