शूटिंग के दौरान अमिताभ की तबियत बिगड़ी, विशेष विमान से मुंबई रवाना

फिल्म शूटिंग के दौरान मंगलवार को अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई. वह राजस्थान के जोधपुर में ”ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वह वहां के डॉक्टर की निगरानी में हैं.  पहले मुंबई से चार्टर्ड विमान से अमिताभ के डॉक्टर दिल्ली लाए गए थे अब . विशेष विमान से उन्हें मुंबई ले जाया जा रहा है.

 

बता दें कि 5 मार्च को ही वह फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे थे. विजय कृष्णन आजाद की इस फिल्म में बिग बी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. 210 करोड़ की इस फिल्म में म्यूजिक डॉयरेक्टर के रूप में अजय-अतुल हैं. यह फिल्म फिलिप मीडोज टेल के नॉवेल कन्फेशन ऑफ अ ठग पर बन रही है.

 

पेट दर्द के इलाज के लिए अमिताभ के डॉक्टऑर को मुंबई चार्टर विमान भेजकर जोधपुर बुलाया गया है. फिलहाल बच्चकन जोधुपर स्थित होटल में ठहरे हुए हैं और डॉक्टबर उनका इलाज कर रहा है.

 

बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चचन एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जोधुपर आए हुए थे. मंगलवार सुबह 4 बजे उनके पेट में अचानक दर्द उठा, फिलहाल अमिताभ को आराम है.