नई दिल्ली : योगी राज के लिए ये खबर शर्मनाक है. दिल्ली से सटी ग़ज़ियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो लोग आपस में रिश्तेदार हैं. मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. मौत का कारण अवैध शराब को माना जा रहा है.
मरने वालों के नाम संदीप 18 साल, उसका रिश्तेदार अवनीश 38 साल ,अशोक 40 साल है सभी लोग खोड़ा में शंकर विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं यहॉ वो किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे थे.
लोगों का आरोप है कि अवैध शराब का कारोबार इलाके मे फल-फूल रहा है.लकिन प्रशासन है कि उसकी नींद टूटती ही नहीं.. अब जब तीन मौतें हो गई है तो यहां पर पुलिस पहुंच गई है. और तफ्तीश कर रही है
बुरी बात ये हैं तीन मौतों के बावजूद इलाके में शराब की बिक्री पर कोई लगाम नहीं लगी है. लेकिन अभी भी यहां पर कई ऐसे घर है जहां पर धड़ल्ले से शराब बिक रही है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है