नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी के 60 फीसदी से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर फर्जी हैं. देश में सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोअर होने का दावा करने वाले पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट में फर्जीवाड़ा अधिक है. डिजिटल एजेंसी ट्विप्लोमेसी ने ट्वीटर ऑडिट के हवाले से वैश्विक नेताओं के ट्विटर फॉलोअर से जुड़ा एक आंकड़ा जारी किया है. इस आंकड़े में मोदी के 60 फीसदी फॉलोअर फर्जी पाये गए हैं. पीएम मोदी के ट्विटर फॉलोअर 4 करोड़ 10 लाख से ज्यादा बताए जाते हैं.
मोदी की तरह ही संरक्षण वादी और अवैश्विक राजनीति के हामी डोनाल्ड ट्रंप के सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोअर फर्जी हैं. उनके कुल फॉलोअर 4 करोड़ 79 लाख बताए जे हैं. है. ट्विप्लोमेसी की इस रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के 37 फीसदी से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर फर्जी हैं. ये आंकड़े ट्वीटऑडिट नाम की एक एजेंसी द्वारा इकट्ठा किए गए हैं. आंकड़े के मुताबिक इस लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, क्योंकि उनके फॉलोअर ज्यादा हैं.
ट्विटर ऑडिट के मुताबिक पीएम मोदी के बाद फर्जी फॉलोअर का प्रतिशन पोप फ्रांसिस की ज्यादा है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोप फ्रांसिस के 1करोड़ 67 लाख फॉलोअर हैं, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि इन फॉलोअर में से लगभग 59 फीसदी फर्जी हैं.
ट्विटर ऑडिट द्वारा जारी की गई लिस्ट की बात करें तो नंबर-1 पर डोनल्ड ट्रंप हैं जबकि दूसरे नंबर पर पीएम मोदी हैं. ट्विप्लोमेसी के ट्वीट में कहा गया है, ‘दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वर्ल्ड लीडर्स और उन्हें फॉलो करने वाले बॉट को ट्विटर ऑडिट ने पहचाना है’
ट्विटर ऑडिट एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो फेक ट्विटर अकाउंट की पहचान करने का दावा करता है. अगर आप चाहें तो इसे यूज कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको इसकी सब्सक्रिप्शन लेनी होगी. फिलहाल ट्विटर ऑडिट की इस रिपोर्ट पर ट्विटर की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.