नई दिल्ली : सीबीएसई का बारहवी का एकाउंटेंसी का पर्चा लीक हो गया है. अंदरपेपर चल रहा है और बाहर किसी ने इसकी जानकारी लीक कर दी. पेपर कई लोगों को परीक्षा शुरू होने से पहले ही मिल गया था.
खबरें को मुताबिक सीबीएसई ने इस मामले में शिक्षा निदेशालय के अफसरों को शिकायत दर्ज कर जांच शुरू करने को कहा है.
पेपर इस समय चल रहा है. सीबीएसई की परीक्षा वैसे तो क़ी सुरक्षा में होती है लेकिन ये मामला बड़ा है.
इस मामले पर दिल्ली सरकार ने बाकायदा नाराज़गी जताई है. साथ ही कहा गया है कि मामले की सख्त जांच होनी चाहिए.
उधर सीबीएसई ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है. सीबीएसई का कहना है कि ये एक अफवाह है और वो अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी.
एकाउन्टेन्सी क्या इस बार तो बी एस टी का भी लीक हुआ था पर्चा ….
यही नही देखने में आ रहा है कि इस बार पर्चा लीक होने का आलम यह है कि कुछ लोग इसकी आड़ में खूब धंधा कर रहे हैं …
उड़ती हुई खबरें हैं कि जो पर्चे एक दिन पहले यानि पेपर होने से पही रात को लीक हो रहे हैं वो फेंक हैं ….असली पर्चे पेपर वाले दिन सुबह 9 बजे हो रहे हैं …जिन स्टूडेंट्स के हाथ ये पर्चे लग रहे हैं वे परीक्षा हॉल में लेट पहुंच रहे हैं ……..
अब सच क्या है इसकी जांच सीबीएस ई को तुरंत लगानी चाहिए …
बहरहाल पर्चे लीक होने जैसे मामले म सबसे ज्यादा नुकसान तो उन छात्रों का है जो पूरे साल मेहनत करते हैं ….