नई दिल्ली : जेएनयू से छात्राके लापता होने के मामले में ये खबर राहत देने वाली है. ताज़ा खबरों के मुताबिक लड़की मिल गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक लड़की का पता चल गया है और वो सामान्य है. पुलिस का कहना है कि लड़की अपनी मर्जी से गई थी और ठीकठाक है. लड़की ने फोन करके अपने बारे में जानकारी परिवार वालों और पुलिस को दे दी है.
इससे पहले खबर आई थी की एमफिल लाइफ साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा लापता हो गई है. पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने बाकायदा अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था.
पुलिस के अनुसार पूजा कसाना जेएनयू की एमफिल लाइफ साइंसेज की छात्रा है. पुलिस ने बताया कि पूजा के पिता के मुताबिक उन्होंने 10 मार्च को रात में बात की थी. उस समय पूजा ने बताया था कि वह बाहर खाना खाने जा रही है. इसके बाद पिता ने जब 11 मार्च को फोन किया तो पूजा को फोन नहीं लगा. पिता ने जेएनयू पहुंचकर जब उससे मिलने की कोशिश की तो उसका रूम बंद मिला.
इस संबंध में जेएनयू प्रशासन भी सही जानकारी नहीं दे सका. इसके बाद पिता ने छात्रा के लापता होने की शिकायत पुलिस में दी. पूजा गाजियाबाद की रहने वाली है.