पलटवार : मोदी बिना झूठ बोले 15 मिनट तक बोलकर दिखाएं

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने राहुल को चैलेंज कर कहा कि वो बिनाक कागज देखें 15 मिनट बोलकर दिखाए. अब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया है. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पीएम मोदी को चुनौती दी है.

 

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री बिना झूठ बोले 15 मिनट तक कुछ बोलकर दिखाएं. सुष्मिता देव ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास अमित शाह के बेटे जय शाह, राफेल डील और पीयूष गोयल से जुड़े मुद्दों पर कोई भी जवाब नहीं है.

 

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी जिस भी भाषा में बोलेंगे तो सच ही बोलेंगे. हम किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं कर रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर बोलने की बात कही है. सुष्मिता ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री 15 सेकेंड भी भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोल सकते हैं.