नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने आरोप लगाया है कि न्यूज 18 इंडिया के एंकर ने लाइव डिबेट के दौरान उन्हें गाली दी और थप्पड़ मार दिया . यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है . कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार को किया गया था . कार्यक्रम का नाम था हम तो पूछेंगे. दरअसल राजीव लगातार एंकर से पूछ रहे थे कि आप जस्टिस लोया वाला मामले पर बहस क्यों नहीं करते. उन्होंने पूछा कि लड़कियों की सुरक्षा पर आप चुप क्यों रहते हैं.
दरअसल, सोमवार को राजीव त्यागी चैनल के कार्यक्रम “हम तो पूछेंगे” में “राहुल का हाथ बीमार लालू के साथ” मुद्दे पर हो रहे बहस में भाग ले रहे थे. इस बहस के दौरान राजीव त्यागी शो के एंकर सुमित अवस्थी के पास पहुंचे और उनसे राफेल रक्षा सौदा, जस्टिस लोया की मौत और अमित शाह के बेटे पर बहस करने की चुनौती दी.
इस दौरान सुमित अवस्थी अपना आपा खो बैठे और अपनी टीम से त्यागी को स्क्रीन से हटाने को कहा. सुमित अवस्थी ने अपनी टीम को निर्देश देते हुए कहा, “इनको (राजीव त्यागी) स्क्रीन से हटाओ.” इस दौरान राजीव त्यागी अपनी सीट से उठकर एंकर सुमित अवस्थी के पास पहुंच गए थे.
इससे नाराज सुमित अवस्थी ने राजीव त्यागी के बायें हाथ पर थप्पड़ मार दिया और उन्हें अपनी कुर्सी पर लौटने का निर्देश दिया. सुमित अवस्थी ने राजीव त्यागी से कहा, चुपचाप बैठो वहां (कुर्सी) जाकर…बैठ जाओ चुपचाप (यह शब्द एंकर ने कई बार इस्तेमाल किया)…
इसके बाद राजीव बार बार कहने लगे आपने मुझे मारा है. आपने मुझे क्यों मारा. सुमित कहते रहे चुप बैठो , वहां बैठो कुर्सी पर.
इससे नाराज सुमित अवस्थी ने राजीव त्यागी के बायें हाथ पर थप्पड़ मार दिया और उन्हें अपनी कुर्सी पर लौटने का निर्देश दिया. सुमित अवस्थी ने राजीव त्यागी से कहा, चुपचाप बैठो वहां (कुर्सी) जाकर…बैठ जाओ चुपचाप (यह शब्द एंकर ने कई बार इस्तेमाल किया)…
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सुमित अवस्थी ने मुझे आईना दिखाया, वह मुझे मार रहे हैं, लेकिन राफेल बहस के लिए तैयार नहीं है . सुमित अवस्थी ने कांग्रेस प्रवक्ता को आगे कहा, “तमीज में रहो… ” इस वायरल हुए वीडियो पर रिएक्शन पाने की कोशिश करने के लिए हमने सुमित अवस्थी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं पहुंच सके .