काले धन का किंग है आप का विधायक ? इनकम टैक्स ने खोली पोल

आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही । आम आदमी पार्टी के एमएलए करतार सिंह के अलग-अलग ठिकानों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ अहम दस्तावेज हासिल किए हैं। माना जा रहा है कि आईटी डिपार्टमेंट उन्हे जल्दी ही नोटिस भी दे सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करतार सिंह ने कुछ कंपनियों से उनका काम करने के लिए एडवांस में पैसे लिए थे। ऐसी करीब बारह कंपनियों ने डिपार्टमेंट पूछताछ भी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उनकी बेनामी संपत्ति के बारे में भी पूछताछ कर रहा है। करतार सिंह खुद कुछ कंपनियों के मालिक भी बताए जा रहे हैं। करतार सिंह पर रजिस्ट्रेशन ड्यूटी नहीं चुकाने का भी आरोप है। जांच के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक करोड़ रुपये कैश और ज्वेलरी हासिल की है। आईडी डिपार्टमेंट के सवालों का करतार सिंह अब तक संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए हैं।