डीपीएस स्कूल नोएडा में आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

नोएडा : सेक्टर-30 स्थित डीपीएस में शॉर्ट सर्किट से यहां के मल्टिपर्पज हॉल में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद हरौला फायर स्टेशन से एक गाड़ी मौके पर भेजी गई. करीब आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.

एफएसओ-1 कुलदीप कुमार ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे विभाग को डीपीएस में आग लगने की सूचना मिली. मौके पर जाने पर पता चला कि स्कूल के ग्राउंड फ्लोर स्थित हॉल में आग लगी है. इस घटना में हॉल का एक हिस्सा जल गया. जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Leave a Reply