नई दिल्ली: भारत में तूफान के खतरों के बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप की खबर है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. हालांकि, अभी तक इस भूकंप से न तो किसी के हताहत होने की खबर मिली है और न ही किसी नुकसान की बात सामने आई है.
बता दें कि भारत के कई राज्यों में बीते दो दिनों से तूफान को लेकर अलर्ट जारी है. साथ ही आंधी-तूफान में कई घर तबाह हुए और नुकसान की भी खबरें आई हैं. उत्तराखंड और हिमाचल में भयंकर ओले भी गिरे हैं.
टिप्पणियां इससे पहले इसी महीने ईरान के पश्चिमी कोगिलुये और बोयर-अहमद प्रांत में आए भूकंप में 105 लोग घायल हो गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 30.834 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 51.559 डिग्री पूर्वी देशांतर में आठ किलोमीटर की गहाई में दर्ज किया गया.