BREAKING : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हिमांशु रॉय ने आत्महत्या की

मुंबई : मुंबई एटीएस के चीफ और मुंबई पुलिस के पूर्व एडीजी हिमांशु रॉय ने खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है. उन्होंने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी.

हिमांशु राय ने कई बड़े केसों का खुलासा किया था. अंडरवर्ल्ड सरग़ना दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ बेल पर हुई फायरिंग का मामला, पत्रकार जेडे हत्याकांड कांड को हल किया था. इसके अलावा उन्होंने लैला खान मर्डर केस का भी खुलासा किया था.

साल 2013 में हिमांशु रॉय ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बिंदू दारा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था.

महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय को जितना उनके काम के लिए जाना जाता है, उतना ही उनकी फिजिकल फिटनेस को लेकर भी.

CA से IPS बनने वाले हिमांशु इन दिनों महाराष्ट्र पुलिस में ADG (स्थापना) के पद पर तैनात हैं. हिमांशु मेलुहा सीरीज़ लिखने वाले लेखक अमीश त्रिपाठी के जीजा हैं.

 

Leave a Reply