नई दिल्ली : ये दिल्ली में बीजेपी का स्टाइल है. वो हर जगह दूसरी पार्टी के कार्यकर्तओं से टकराने पहुंच जाते हैं. शीला दीक्षित कहीं उद्घाटन करने जातीं तो बीजेपी कार्यकर्ता काले झंडे लेकर पहले से मौजूद रहते. लेकिन केजरीवाल ने शुभ काम में काले झंडे दिखाकर बिघ्न डालने की इस बीमारी का अजीब तोड़ निकाला है.
केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान काले झंडे दिखाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को खुली धमकी दे दी. आप का कहना है कि अब हम टकराव से बचेंगे नहीं आमने साने का मुकाबला होगा. उधर केजरीवाल ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को जूते लगाने की चेतावनी दी है. साथ ही औकात में रहने की भी नसीहत दी है.
दरअसल, शनिवार को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र में गए थे. यहां वह सात कॉलोनियों के लिए पीने के पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. दावा है कि कार्यक्रम में केजरीवाल के आने से पहले ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंच गए.
जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम में पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लिए वहां पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने बवाना नरेला आने वाली मेट्रो को कैंसिल कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मेट्रो लाइन के लिए बजट नहीं दिया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए वह केजरीवाल का विरोध करने लगे.
इसी दौरान अरविंद केजरीवाल मंच से भाषण दे रहे थे और सामने बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी नारेबाजी करते रहे. जब अरविंद केजरीवाल के मंच के सामने ही काले झंडे दिखाए गए इसके बाद केजरीवाल गुस्से में आ गए उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘औकात में रहो, नहीं तो इतने जूते लगेंगे कि पहचान में नहीं आओगे.’
Barobar aur sahi kaha Kejariwalji ne.. poore Desh me Modi ki halkaayi ki vajah se BJPwale joote aur maar khaayenge… Kejariwalji jo bole vo Desh ke karodo logo kah rahe hey.. Ek din lagata hey bjpwake bahot maar khayenge. Modi ki vajah se bjp tut jaayegi… Suna hey ab 2019 ke liyebjp ke andar hi Modi ka girodh ho raha hey… koi Modi se nahi darata_MP ho ya MLA ya Corporater…sab Modi ke virodh me…
BJP have no faith in democracy. Their every work is dictatorial. Their workers work like ” jis ki Ladhi uski bhens” so awaam must take action as Kejriwal told. It is only solution.