नई दिल्ली : योग और कारोबार से ज्यादा राजनीति में रुचि रखने वाले योग गुरु रामदेव ने कहा है कि 2019 में देश का ताज उसी को मिलेगा जो कल के नतीजों में कर्नाटक पर फतह पाएगा. उन्होंने संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए कहा, ‘कर्नाटक चुनाव भारतीय राजनीति को एक नई दिशा देंगे. कर्नाटक चुनाव के विजेता के पास 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव जीतने की क्षमता होगी.’
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विश्वास जताया था कि कर्नाटक में अगली सरकार उनकी पार्टी बनाएगी. शाह ने पणजी के पास डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कर्नाटक में 15 मई की शाम चुनाव परिणामों के बाद भाजपा सरकार बनाएगी.
बता दें कि अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर कर्नाटक विधानसभा चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. विशेषज्ञों की राय है कि मंगलवार को आने वाले नतीजे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तस्वीर साफ कर देंगे . उल्लेखनीय है कि 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जा चुके हैं. अब नतीजों का इंतजार है.