वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक फ्लाईओवर बनाया जा रहा था. काम के स्तर का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उसका एक हिस्सा गिर गया और हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. ये शुरुआती जानकारी है. घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है और 50 के करीब लोग दबे हुए हैं. भगवान करे ये सभी बच जाएं.
प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि दोपहर बाद हुए इस हादसे में एक निर्माणाधीन उपरिगामी पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे उसके नीचे खड़े अनेक वाहन दब गये. मलबे में दबकर अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. अनेक अन्य लोग घायल हुए हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. मलबे से पांच शव निकाले लिये गये हैं. उन्होंने बताया कि यह घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, लिहाजा मलबे में अभी कई अन्य लोगों के दबे होने का अंदेशा है, इसीलिये मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
ये फ्लाईओवर कैंट इलाके में मौजूद हैं, जिस पर काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा था. मंगलवार शाम अचानक इसका एक हिस्सा गिर गया. इसमें मौके पर मौजूद कई गाड़ियां दब गईं.
हालांकि अधिकारियों के मुताबिक कितने लोग हताहत हैं यह तुरंत बता पाना मुश्किल है, लेकिन बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है.
क्षेत्रीय सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके स्थिति का जायजा लिया और हादसे में मारे गये लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही प्रभावित लोगों की हर सम्भव मदद सुनिश्चित करने को कहा.
मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मौके पर भेजा है. एक टीम बनाई गई है जो 48 घंटे के अंदर मामले की तकनीकी जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भी देगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं.
इस बीच, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी में हुए हादसे में लोगों को बचाने के लिये अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि वह सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह केवल मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारी से भागने के बजाय पूरी ईमानदारी से जांच करवायेगी.
पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल को मौके पर भेजा गया है और पुलिस तथा पीएसी बल भी पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि मलबे से निकाले जाने वाले घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिये इंतजाम किया जा रहा है.