कर्नाटक विधानसभा में कल शाम चार बजे बहुमत पर मतदान होगा. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा अगर अपना बहुमत सिद्ध नहीं कर पाते तो उन्हें इस्तीफा देना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक मामले पर ये व्यवस्था दी है.
कर्नाटक में कल शाम 4 बजे होगा शक्ति परीक्षण.
सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को दो विकल्प दिए. एक ये कि कल शक्ति परीक्षण हो दूसरा ये कि येदियुरप्पा को शपथ दिलाने की वैद्धता पर बात हो.
बाद में अदालत ने देश दिया कि कल सदन में येदियुरप्पा अपना बहुमत सिद्ध करें.
10:38 AM तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी भी मौजूद
10:49 AM कर्नाटक में येदुरप्पा के शपथ ग्रहण के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
10:50 AM कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल और येदुरप्पा की तरफ से मुकुल रोहतगी कर रहे हैं पैरवी
10:50 AM सुनवाई शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट ने मुकुल रोहतगी से मांगी येदुरप्पा की चिट्ठी
10:51 AM मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी दो चिट्ठी
10:55 AM येदुरप्पा कर्नाटक में सबसे बड़े दल भाजपा के नेता चुने गए हैं: मुकुल रोहतगी
10:58 AM येदुरप्पा सदन में अपनी सरकार का बहुमत साबित कर देंगे: मुकुल रोहतगी
11:01 AM कांग्रेस-जेडीएस के विधायक येदुरप्पा को समर्थन देंगे: मुकुल रोहतगी
11:03 AM हम यह जानना चाहते हैं कि किस आधार पर राज्यपाल ने एक पार्टी को स्थाई सरकार के लिए चुना: सुप्रीम कोर्ट
11:05 AM जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन से कई विधायक नाराज हैं: मुकुल रोहतगी
11:06 AM सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, क्यों ना कल ही सदन में बहुमत परिक्षण करा लिया जाए
11:11 AM सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, या फिर राज्यपाल के फैसले पर विस्तृत सुनवाई हो
11:12 AM हमारे पास ये दो विकल्प हैं, या तो राज्यपाल के फैसले पर सुनवाई हो, या फिर कल ही बहुमत परिक्षण हो: सुप्रीम कोर्ट
11:14 AM किसी को बहुमत नहीं मिले तो ऐसे में सरकार बनाने का मौका किसे मिले: अभिषेक मनु सिंघवी
11:16 AM जस्टिस सीकरी ने भाजपा के वकील को दिए दो विकल्प
11:16 AM या तो 24 घंटे के भीतर बहुमत साबित करें: सुप्रीम कोर्ट
11:17 AM फ्लोर टेस्ट के लिए कल हम भी तैयार: अभिषेक मनु सिंघवी
11:17 AM या येदुरप्पा के शपथ ग्रहण की वैधता पर सुनवाई शुरू करें: सुप्रीम कोर्ट
11:18 AM फ्लोर टेस्ट सबसे सही तरीका नजर आता है: सुप्रीम कोर्ट
11:19 AM मौका मिले तो हम कल ही बहुमत साबित कर देंगे: अभिषेक मनु सिंघवी
11:20 AM येदुरप्पा बताएं कि उनके पास कितने विधायकों का समर्थन है: अभिषेक मनु सिंघवी
11:30 AM भाजपा को सुप्रीम कोर्ट से एक और झटका, एंग्लो-इंडियन सदस्य की सदस्यता पर रोक
11:31 AM हम कल बहुमत परीक्षण के लिए तैयार नहीं: येदुरप्पा के वकील
11:36 AM कर्नाटक में कल शाम 4 बजे होगा बहुमत परीक्षण