नई दिल्ली : जनपद गौतमबुद्धनगर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बनाई गई स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानि एसओजी की पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया गया है. इस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई के संकेत मिले हैं.
मामले की जांच एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह को सौंपी गई है. गौरतलब है, कि बीती देर रात सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस की छवि को धूमिल करने और अवैध उगाही वाला सामने आया है.