गाजियाबाद : दिल क्या न करवा दे. गाज़ियाबाद में एक आशिक शादी के बाद भी प्रेमिका को भुला न सका और नतीजा खतरनाक हुआ. प्रेमिका के ससुरालियों ने सिर्फ उसे जमकर पीटा बल्कि मुकदमा दर्ज करा उसे जेल भी भिजवा दिया.
राजा नाम का ये युवक मौका पाकर प्रेमिका के घर में घुस गया और उससे बात करने की कोशिश करने लगा, तभी उसके ससुराल के लोग वहां आ गए.
घर के लोगों ने राजा को पकड़ लिया इसकी पिटाई कर दी. राजा से कान पकड़वाकर माफी भी मंगवाई गई.
पिटाई के बाद इसे पुलिस को सौंप दिया. राजा के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है.
युवती की शादी बीते साल अप्रैल में हुई थी. उसके ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि सोमवार शाम राजा और एक दूसरा युवक उसके घर में घुस गए और छेड़छाड़ करने लगे. परिजनों ने राजा को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.