नई दिल्ली : हिंदुओं को शाकाहारी मानने वाले संघ परिवारियों के लिए ये झटका देने वाली खबर है. महाराष्ट्रियन ब्राह्मणों के विचारों को श्रेष्ठ मानने वाली संघ मानती है कि शाकाहार ही श्रेष्ठ है. उसके अनुयायी देश भर में शाकाहार के प्रचार में जुटे हैं लेकिन देश कुछ और चाहता है.
मीट की दुकानों और बूचड़खानों पर ताला लगाने वाली योगी सरकार भले ही खुश हो लेकिन भारत में 80 फीसदी पुरुष और 70 फीसदी महिलाएं मांसाहारी हैं.
इंडियास्पेंड के मुताबिक, करीब 80 प्रतिशत भारतीय पुरुष और 70 प्रतिशत भारतीय महिलाएं, अनियमित तौर पर अंडा, मछली, चिकन या मीट का सेवन करते हैं. इंडियास्पेंड ने नैशनल हेल्थ डेटा का विश्लेषण करके ये निष्कर्ष निकाले हैं.
सर्वे कहता है कि इन लोगों की नियमित डाइट में शाकाहार ही है लेकिन मांसाहार से भी परहेज नहीं. ये लोग जैसे-दूध, दही, दालें, बीन्स या ग्रीन लीफ और हरी पत्तेदार सब्जियां जैसी शाकाहारी चीज़ें ज्यादा खाते हैं.
नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2015-16 (NFHS-4) के मुताबिक, कुल 42.8 भारतीय महिलाएं और 48.9 प्रतिशत पुरुषों ने साप्ताहिक तौर पर मछली, चिकन या मांस का सेवन किया.
हाल ही में परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में एक तस्वीर ट्वीट किया गया था जिस पर काफी विवाद हुआ था. इस तस्वीर में जंक फूड के साथ अंडा-मांस को रखते हुए यह संदेश देने की कोशिश की गई थी कि इस तरह के खाने से मोटापा बढ़ता है. इस तस्वीर को बाद में डिलीट कर दिया गया.
2015 में मध्य प्रदेश सरकार ने कथित तौर पर जैन समुदाय के दबाव में आंगनवाड़ी में परोसे जाने वाले भोजन में अंडे को बैन कर दिया था.
जहां एक तरफ मांसाहार का विरोध किया जा रहा है वहीं, नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (NIN), हैदराबाद प्रोटीन रिच फूड जैसे मिल्क, मीट, फिश, एग खाने की सलाह देता है.
NIN डाइटरी गाइडलाइन्स के मुताबिक, एनिमल प्रोटीन शाकाहार से प्राप्त होने वाली प्रोटीन से उच्च गुणवत्ता वाली होती है क्योंकि इसमें जरूरी अमीनो एसिड उचित अनुपात में होता है. जबकि शाकाहार में पाई जाने वाली प्रोटीन में जरूरी अमोनी एसिड की गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं होती है.
भारत में मांसाहार सेवन के मामले में महिलाओं से ज्यादा पुरुष आगे हैं. 10 महिलाओं में से करीब 3 महिलाएं (29.3%) अंडा और (29.9%)
महिलाएं चिकन, फिश या मीट नहीं खाती हैं जबकि पुरुषों की बात करें तो 10 में से 2 ही पुरुष अंडा (19.6%) और चिकन, फिश या मीट (21.6%) नहीं खाते हैं.
धर्म की बात करें तो मांसाहार के मामले में ईसाई सबसे ज्यादा आगे हैं. ईसाइयों की कुल पुरुष आबादी में 71.5% लोग अंडा खाते हैं जबकि 75.6% लोग मांसा का सेवन करते हैं. वहीं ईसाई महिलाओं का यह प्रतिशत अंडा-64.7% और मांस 74.2% रहा.
इसके बाद मुस्लिम आबादी का नंबर आता है. मुस्लिम पुरुष आबादी में 66.5% अंडा व 73.1% मांस का सेवन करती है. वहीं, मुस्लिम महिलाओं में यह प्रतिशत 59.7% और 67.3% था.
Issai population he hi Kimi.sankhya wise to hindu hi niklenge isme a age.100 crore hinduo ki abadi he.