हजरत निजामुद्दीन से चलेगी यह ट्रेन
अब 12192/91 जबलपुर-नई दिल्ली सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलेगी। पहले यह नई दिल्ली से चलती थी।
आनंद विहार से चलेगी ये ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 12815/16 नंदन कानन एक्सप्रेस, 12875/76 नीलांचल एक्सप्रेस और 12825/12826 झारखंड सप्तक्रांति एक्सप्रेस अब आनंद विहार टर्मिनल से चलेंगी। इन ट्रेनों के पहले से चलने के टाइम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली जंक्शन-सराय रोहिल्ला में एक-एक ट्रेन का बदलाव
14035/36 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन धौलाधर एक्सप्रेस सराय रोहिल्ला से चलेगी। वहीं 14041/42 देहरादून-दिल्ली सराय रोहिल्ला मसूरी एक्सप्रेस दिल्ली जंक्शन से चला करेगी।
नई दिल्ली से चलेंगी यह ट्रेनें
12615/16 जीटी एक्सप्रेस और 12415/16 इंदौर-सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलेगी। वहीं अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन के बजाए दिल्ली सराय रोहिल्ला से चला करेगी।