बालासोर : महाभारत काल की महान परंपरा को निभाते हुए ओडिशा के एक आदमी ने अपनी पत्नी को एक बलात्कारी को सौंप दिया और हार भी गया. बाद में जीतने वाले ने कथित रूप से उसकी पत्नी से बलात्कार किया. पीड़िता का दावा है कि इस दौरान पति ने उसे बचाने के बजाय आरोपी की मदद की.
ऑफिसर इन-चार्ज के. एस. पढी ने बताया, ‘बालिकुट गांव की रहने वाली इस महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उसने अपनी इज्जत बचाने की कोशिश की तो पति ने उसका मुंह बंद कर दिया.’ पीड़िता के ग्रामीणों का भी कहना है कि उसके पति को जुए की लत है और यही वजह है कि वह जुए में अपनी पत्नी को दांव पर लगा बैठा और हार गया.
पढी ने कहा कि उन्हें उस वक्त हैरानी हुई जब 28 मई को अचानक पीड़िता अपने पति और कुछ ग्रामीणों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और लिखित में कहा कि उसका आरोपी के साथ समझौता हो गया है, इसलिए वह अपनी शिकायत वापस लेना चाहती है. हालांकि, ठीक अगले ही दिन वह अपने बयान से पलट गई और उसने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.