नई दिल्ली : एक शानदार कदम उठाते हुए गूगल ने अमेरिका के पेंटागन के प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया है. गूगल अमरीका के रक्षा मंत्रालय के लिए आर्टिफ़ीशियल इंटेलिजेंस करने के समझौते से बाहर हो रहा है. गूगल के कर्मचारियों ने इस प्रोजेक्ट को मानवता कि खिलाफ माना था और उसका विरोध किया था. कर्मचारियों के विरोध के बाद गूगल ने प्रोजेक्ट को तौबा कर ली.
गूगल के कई कर्मचारियों ने मेवन नाम के इस प्रोजेक्ट पर काम करने की वजह से इस्तीफ़ा दे दिया है और हज़ारों ने विरोध में एक याचिका पर दस्तख़त किए हैं.कर्मचारियों को डर है कि ये प्रोजेक्ट आर्टिफ़ीशियल इंटेलिजेंस के जानलेवा इस्तेमाल की दिशा में पहला क़दम है.
न्यूयॉर्क टाइम्स और द इंटरसेप्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ये क़दम अपने कर्मचारियों के विरोध के बाद उठा रहा है. गूगल के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी डीएन ग्रीन ने कर्मचारियों से कहा है कि ये कॉट्रैक्ट अगले साल मार्च में समाप्त होने के बाद आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
हालांकि अभी इस बारे में गूगल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.